News & Event
NEET में नहीं हुए सफल तो निराश होने की जरुरत नहीं, एक क्लिक में जानें स्वर्णिम करियर के ढेरों विकल्प - NEET Unsuccessful Student Options
NEET Unsuccessful Student Options: नीट(NEET) का परीक्षा परिणाम आने के बाद अब जहां प्रदेश के मेडिकल कॉलेज की 4000 मेडिकल सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है वहीं जो छात्र नीट के एग्जाम में सफल नहीं हो पाए उनके लिए भी स्वर्णिम करियर बनाने के कई विकल्प मौजूद हैं. इंदौर के नीट एग्जाम गाइड और शिक्षाविद् डॉ सुधीर काग के मुताबिक नीट एग्जाम में सफल नहीं होने वाले छात्रों के लिए तमाम पैरामेडिकल कोर्स, बीएचएमएस, बीएससी के अलावा टीचिंग के क्षेत्र में नोबल प्रोफेशन मौजूद हैं.


